Posts

मजहब के आड़ में राष्ट्रीयता का अपमान आखिर कब तक

Image
क्या इस्लाम में राष्ट्रगान गाना मना हैं ? सवाल यह भी की मजहब बड़ा या देश ? इस्लाम को मानने वालो को आखिर राष्ट्रगान पर क्या हैं आपत्ति  राष्ट्रगान , राष्ट्रगीत देश की पहचान का प्रमुख अंग हैं। जिनका सम्मान करना हर देशवासी का फर्ज हैं। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा राष्ट्रगान के अपमान की घटनाएं सामने आती  रही हैं। लगता हैं जैसे  देश को तालिबान समझ लिया हो! यह कोई एक दो घटनाएं नहीं हैं बल्कि इनकी फेहरिस्त काफी लंबी हैं। कलकत्ता में शिक्षक की पिटाई इसलिए कर दी जाती है , उन्होनेे विद्यार्थी को राष्ट्रगान सिखाया । यह घटना दीदी के गढ़ पश्चिम बंगाल से पिछले साल की हैं। पढ़कर शायद आपको यही लगा होगा कि यह कलकत्ता भारत में या पाकिस्तान में ? एक और दुसरी घटना पर नजर दौड़ाइएं । यह हाल 15 अगस्त की घटना हैं। यूपी के महाराजगंज में मौलवी राष्ट्रगान गाने से रोक रहे हैं । उसका वीडियो भी वायरल हुआ हैं। योगी सरकार ने हुकूमत दे रखा कि हर मदरसा में विधि-विधान पूर्वक तिंरगा फहराने के साथ उसकी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। आप इस वीडियो को देख सकते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं - मुस्लमानों के द्वार